जौनपुर में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारी

जौनपुर,18 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में 23 जनवरी को होने वाले ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारियों के सम्बंध में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता नगर मजिस्ट्रेट एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा इंद्र नंदन सिंह ने की।

बैठक के दौरान, नगर मजिस्ट्रेट/उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा ने स्वयंसेवकों को प्राकृतिक आपदाओं, अपराध नियंत्रण, आग से सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य आपातकालीन सेवाओं से सम्बंधित विभिन्न जागरूकता अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने नागरिक सुरक्षा के नियमों और कर्तव्यों से भी सभी सदस्यों को अवगत कराया। उप नियंत्रक ने बताया कि ब्लैक आउट मॉक ड्रिल 23 जनवरी को शाम 05 बजे जौनपुर पुलिस लाइन में आयोजित की जाएगी।

बैठक में डॉ. मनोज वत्स (चीफ वार्डेन नागरिक सुरक्षा), शशिकांत सिंह, इम्तियाज अहमद, डॉ. प्रमोद सिंह, डॉ. हरिनाथ यादव, डॉ. अंजना सिंह, सुधीर सिंह, नेहा जैन, अंजुम बेगम, आशीष श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, माधुरी गुप्ता, प्रकांत दूबे, सर्वेश सिंह, अजय सिंह, मो. हसनैन, राधेरमण जायसवाल, डॉ. लल्लन मौर्या, उर्वशी सिंह, संतोष कुमार मौर्य, मो. शाहिद मंसूरी और राजेंद्र कुमार (आपदा मित्र) सहित नागरिक सुरक्षा के कई सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन कलेक्ट्रेट के नाजिर विजय प्रताप सिंह ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव