भागलपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गणेशीबाग कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरों ने घर में घुसकर दो बैटरी, एक इनवर्टर और किचन में रखे बर्तन समेत करीब 60 हजार रुपये की संपत्ति चुरा ली है पीड़ित गृहस्वामी विकास कुमार ने बताया कि नए साल के अवसर पर वे अपने पुराने घर नाथनगर थाना क्षेत्र के कुंडी टोला गांव गए हुए थे।
इसी दौरान रात में उनका घर पूरी तरह खाली था। चोरों ने मौका पाकर बगल की चारदीवारी पर चढ़कर कटिया तार काटा और मुख्य गेट पर लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। घर के बाहर रखी दो बैटरियां और एक इनवर्टर चोर अपने साथ ले गए। इसके बाद चोरों ने किचन का ताला भी तोड़ा और वहां रखे बर्तन चुरा लिए।
विकास कुमार शनिवार सुबह जब अपने गणेशीबाग स्थित घर पहुंचे तो उन्होंने मुख्य गेट और किचन का ताला टूटा हुआ पाया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दिए जाने की बात कही जा रही है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। इस चोरी की घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है और लोगों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



