मंगलवार को बांकुड़ा जाएंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, 25 जनवरी को आसनसोल आएंगे अभिषेक
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
आसनसोल, 29 दिसंबर (हि. स.)। मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी सोमवार अपराह्न दुर्गापुर आ रही हैं। जिला प्रशासन और तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, दुर्गापुर पहुंचने पर वह राज्य सरकार के श्रीदन्ना सर्किट हाउस में रात्रि-प्रवास करेंगी। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए दुर्गापुर सर्किट हाउस से सड़क के रास्ते बांकुड़ा के लिए रवाना होंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे को लेकर दुर्गापुर के श्रीदन्ना सर्किट हाउस को लगभग सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है।
सोमवार दोपहर तक जिला प्रशासन और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा, अलग-अलग विभागों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री के दौरे की उम्मीद में दुर्गापुर शहर भर में प्रशासनिक गतिविधियां और आम लोगों में उत्साह बढ़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी 25 जनवरी को आसनसोल का दौरा करेंगे। बता दें कि अभिषेक पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों का व्यापक दौरा करने जा रहे हैं। उनके इस ‘यात्रापथ’ का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिसमें उत्तर बंगाल से लेकर दक्षिण बंगाल तक के लगभग सभी प्रमुख क्षेत्रों को कवर किया गया है। 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आगामी संगठनात्मक कार्यों और जनसंपर्क को और अधिक मजबूत करना माना जा रहा है। दो जनवरी को दक्षिण परगना से दौरे की शुरुआत होगी और 27 को हावड़ा सदर में समापन होगा। 25 जनवरी को वे पश्चिम और पूर्व बर्द्धमान जिले में आयेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



