मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं निगरानी विभाग के कार्यों की समीक्षा

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

पटना, 27 नवंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 1 अण्णे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग और निगरानी विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यों में तेजी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने दोनों विभागों की वर्तमान स्थिति और कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों विभाग राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए निगरानी विभाग महत्वपूर्ण, संवेदनशील और सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

नीतीश कुमार ने दोहराया कि सरकार का उद्देश्य न्याय के साथ विकास और जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचार-मुक्त बिहार बनाना है। उन्होंने कहा कि सुशासन और पारदर्शिता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन से आम जनता को सीधा और त्वरित लाभ मिलना चाहिए।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी