मुख्यमंत्री ने जनता की सुनी समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

नैनीताल, 27 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने नैनीताल प्रवास के दौरान प्रशासनिक अकादमी में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची जनता की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान ग्राम सौड़ से आये ग्रामीणों ने पंगोट-देचौड़ी सड़क स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों पुरानी मांग पूरी होने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ में अध्यापकों की तैनाती और भवन निर्माण की मांग भी रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी डॉ. अनिल कपूर ’डब्बू’, कुमाऊँ मंडल के आयुक्त व मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत, कुमाऊँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी