जुबीन की हत्या नहीं, मौत को स्वाभाविक बताने की कोशिश कर रहे गौरव गोगोई: मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 16 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह जुबीन गर्ग की मौत को हत्या नहीं बल्कि स्वाभाविक मृत्यु के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में जांच के बाद सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या गौरव गोगोई इन गिरफ्तारियों और चार्जशीट दाखिल किए जाने से असंतुष्ट हैं? मुख्यमंत्री ने कहा कि गौरव गोगोई को असम पुलिस को धन्यवाद् ही देना चाहिए था, क्योंकि जो काम सिंगापुर की पुलिस नहीं कर सकी वह काम असम पुलिस ने कर दिखाया है। भले ही सिंगापुर पुलिस कह रही हो कि जुबीन गर्ग की हत्या नहीं की गई, डूबने से उनकी मौत हुई। लेकिन असम पुलिस की एसआईटी ने इसे साजिश के तहत की गई हत्या करार देते हुए अपने आरोपों के पक्ष में अनेक साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। ऐसे में असम पुलिस की तारीफ होनी चाहिए, जिसका उल्टा गौरव कोशिश कर रहे हैं।

डॉ. सरमा ने कहा कि पुलिस और जांच एजेंसियों ने कानून के तहत अपना काम किया है और मामले में सभी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार जांच प्रक्रिया में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगी।

इस बयान के बाद जुबीन गर्ग की मौत को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है, जिससे मामला राजनीतिक बहस का विषय बनता जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश