संगीतकार रवि शंकर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
कोलकाता, 11 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिवंगत संगीतकार रवि शंकर को श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को साेशल मीडिशा एक्स पर मुख्यमंत्री ने लिखा, “भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के एक चमकते सितारे, दुनिया भर में मशहूर सितार वादक, हमारे बंगाल के गौरव रवि शंकर की पुण्यतिथि पर, मैं उन्हें तहे दिल से नमन करती हूं।”
उत्तर प्रदेश के बनारस में 7 अप्रैल, 1920 को जन्मे संगीतकार पंडित रवि शंकर की 11 दिसंबर, 2012 को सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया में मृत्यु हुई। वे सितार बजाने में अपनी शानदार महारत के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं।
भारतीय शास्त्रीय संगीत की मैहर शैली के संस्थापक आचार्य अलाउद्दीन खान के शिष्य, रवि शंकर ने 1960 के दशक में पहली बार भारतीय शास्त्रीय संगीत और भारतीय संगीत की परंपरा को पश्चिमी दुनिया से परिचित कराया। उनका संगीत करियर छह दशकों तक चला। 2012 में अपनी मृत्यु के समय, रवि शंकर के नाम सबसे लंबे इंटरनेशनल करियर का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड था। उन्हें 20वीं सदी के सबसे प्रभावशाली संगीतकारों में से एक माना जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा



