मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति पर दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
पटना, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए, यही उनकी कामना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह पर्व सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए। आप सभी इसे हर्षोल्लास, पारस्परिक स्नेह एवं सौहार्द्र के साथ मनाएं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस अवसर को मिल-जुलकर शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त



