वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री सरमा ने साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
गुवाहाटी, 26 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अद्वितीय साहस और बलिदान को नमन् किया।
मुख्यमंत्री ने आज अपने सोशल मीडिया संदेश में कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर सुपुत्रों ने अत्यंत कम उम्र में ही धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए असाधारण वीरता का परिचय दिया। उनका बलिदान भारतीय इतिहास की अमूल्य धरोहर है, जो सदैव देशवासियों को साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।
डॉ. सरमा ने कहा कि साहिबजादों की शौर्यगाथा को स्मरण करते हुए प्रत्येक वर्ष वीर बाल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने साहिबजादों के साथ-साथ माता गुजरी और गुरु गोबिंद सिंह जी की वीरता एवं सर्वोच्च बलिदान को सादर नमन् किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



