जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार (15 जनवरी) को 78वें सेना दिवस के अवसर पर जयपुर में जगतपुरा के महल रोड पर आयोजित होने वाली आर्मी डे परेड में शामिल होंगे। श्री शर्मा सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले ‘शौर्य संध्या’ कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 78वें सेना दिवस पर आयोजित होने वाली आर्मी डे परेड में भारतीय सेना द्वारा अत्याधुनिक हथियारों और रक्षा तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



