फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के शताब्दी समारोह में शामिल हुई मुख्यमंत्री

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के शताब्दी समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ शामिल हुई।

मुख्यमंत्री ने फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल के शताब्दी वर्ष पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि संघर्ष, परिश्रम और उद्यमशीलता की 100 वर्षों की इस यात्रा ने राजधानी की औद्योगिक विरासत को एक विशिष्ट और सम्मानित पहचान दी है। यह क्षेत्र केवल उद्योग का केंद्र नहीं रहा, बल्कि रोजगार सृजन, इनोवेशन और आत्मनिर्भरता की मजबूत आधारशिला भी बना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी मिलकर विकसित भारत और विकसित दिल्ली के संकल्प को साकार करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

मंत्री सिरसा ने एक्स पोस्ट में कहा कि उद्यमशीलता, परिश्रम और नवाचार की 100 वर्षों की यह गौरवशाली यात्रा दिल्ली को केवल उद्योग का केंद्र ही नहीं, बल्कि रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर भारत की सशक्त आधारशिला के रूप में भी स्थापित करती है। केंद्र एवं दिल्ली सरकार मिलकर ईज आफ डूइंग बिजनेस को और सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर उद्योग-अनुकूल कदम उठा रहे हैं, जिससे व्यवसाय को नई गति मिले और रोजगार के अधिक अवसर सृजित हों।

इस अवसर पर एमएसएमई क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को सम्मानित किया गया, जो राजधानी के औद्योगिक विकास की मजबूत नींव हैं। साथ ही कोविड काल में अपने अभिभावकों को खोने वाले बच्चों को लैपटॉप प्रदान कर एक संवेदनशील, मानवीय एवं प्रेरणादायी पहल भी की गई। सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार उद्योगों के विकास के साथ-साथ सामाजिक दायित्व और पर्यावरण संरक्षण को समान महत्व देते हुए निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव