मुख्यमंत्री ने आरके पुरम विधानसभा में 100 करोड़ के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों की शुरुआत की। इन कामों के तहत इलाके की सड़कों को बनाया और ठीक किया जाएगा। पुरानी और जर्जर चौपालों की मरम्मत होगी, कम्युनिटी सेंटरों को नया रूप दिया जाएगा और पार्कों को सुंदर बनाया जाएगा। लोगों की सेहत के लिए पार्कों में ओपन जिम के उपकरण लगाए जाएंगे और जरूरत वाले स्थानों पर चारदीवारी भी बनाई जाएगी। इन विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों को बेहतर आने-जाने की सुविधा, सुरक्षित सार्वजनिक स्थान, आधुनिक सामुदायिक सुविधाएं और साफ-सुथरा वातावरण मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सूर्य नारायण भगवान अपनी दिशा परिवर्तन करते हैं, तब शुभ कार्यों की नई शुरुआत होती है। इसी शुभ अवसर पर आज आरके पुरम क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में सांसद और विधायक को सीमित फंड उपलब्ध होता था, जिसके कारण क्षेत्रीय विकास कार्य वर्षों तक अटके रहते थे। लेकिन पहली बार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और उनके आशीर्वाद से दिल्ली सरकार ने सभी जनप्रतिनिधियों को यह विश्वास दिया है कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षों से दिल्ली में विकास कार्य ठप पड़े थे। आरके पुरम जैसे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में झुग्गी बस्तियां हैं, जहां पूर्ववर्ती सरकारों ने मूलभूत सुविधाओं पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया। वर्तमान सरकार ने झुग्गियों को हटाने नहीं, बल्कि वहां रहने वाले नागरिकों को सम्मानजनक जीवन, पक्के आवास, शौचालय, स्नानघर, सड़क, नाली, पार्क और बच्चों के लिए खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने आते ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये के विकास कार्य सुनिश्चित करने के लिए लगभग 700 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इसका उद्देश्य गरीब, मध्यमवर्गीय और संपन्न समेत सभी वर्गों को समान रूप से आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने वर्षों से बंद पड़ी पेंशन योजनाओं को दोबारा शुरू किया है। नए राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं, बिजली कनेक्शन से वंचित संपत्तियों को बिजली उपलब्ध कराई गई है, यमुना सफाई अभियान शुरू हुआ है, कूड़े के पहाड़ हटाए जा रहे हैं और इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से प्रदूषण कम करने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि दिल्ली को हर दिशा में विकसित, स्वच्छ, हरित और आधुनिक राजधानी बनाने के लिए सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी सरकार को केवल 11 महीने हुए हैं, लेकिन आगामी वर्षों में दिल्ली का स्वरूप पूरी तरह बदला हुआ दिखाई देगा।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही दिल्ली में विकास की नई शुरुआत संभव हुई है। सरकार अपने प्रत्येक वादे को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

इस कार्यक्रम में सांसद बांसुरी स्वराज, आरके पुरम के विधायक अनिल शर्मा, निगम पार्षद धर्मवीर सिंह और जिलाध्यक्ष रविंद्र चौधरी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव