चाय जनजाति व आदिवासी समुदाय के 297 युवाओं को मुख्यमंत्री सरमा ने सौंपा नियुक्ति पत्र

गुवाहाटी, 12 जनवरी (हि.स.)। असम के चाय जनजाति व आदिवासी समुदाय के 297 युवाओं को मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने आज गुवाहाटी के भांगागढ़ स्थित गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रेक्षागृह में आयोजित एक समारोह में नियुक्ति पत्र सौंपा।

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कहा कि राज्य सरकार चाय बागान क्षेत्रों के भाई-बहनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को लगातार पूरा कर रही है। इसी क्रम में आज गुवाहाटी में असम प्रत्यक्ष भर्ती परीक्षा (एडीआरई) के माध्यम से चयनित चाय जनजाति और आदिवासी समुदाय के कुल 297 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नियुक्तियां राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में आरक्षित पदों पर की गई हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देकर उन्हें सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है और आने वाले दिनों में भी इसी तरह पारदर्शी भर्ती प्रक्रियाओं के जरिए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

डॉ. सरमा ने इस अवसर को अपने लिए खुशी और संतोष का क्षण बताते हुए कहा कि यह कदम सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश