मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्रों को दी छात्रवृत्ति, बोलीं- प्रगति में बांधा नहीं बनेगा संसाधनों का अभाव
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर 1700 से अधिक युवाओं के सपनों को उड़ान लेते देखना हम सभी के लिए खुशी और उम्मीद का पल है। उन्होंने सोमवार को त्यागराज स्टेडियम में मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देकर भरोसा दिया कि संसाधनों का अभाव किसी भी प्रतिभा की प्रगति में बाधा नहीं बनेगा।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आज जिन छात्रों को छात्रवृत्ति मिली है, वे हमारे बेहतर कल की उम्मीद हैं। इन्हीं में से कोई समाज की सेवा करेगा, कोई नए विचार लाएगा और कोई मेहनत से देश को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने सभी युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री आशीष सूद उपस्थित रहे।
इससे पहले मुख्यमंत्री छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित नेशनल स्कूल बैंड प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहली बार दिल्ली को उत्तरी क्षेत्र राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2025–26 की मेजबानी मिली है। यह गर्व के साथ जिम्मेदारी का भी क्षण है।
मुख्यमंत्री ने छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित नेशनल स्कूल बैंड प्रतियोगिता (नॉर्दर्न जोन) में भाग ले रहे देशभर के सभी विद्यालयों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल मेडल्स की नहीं है। यह चरित्र निर्माण की एक सशक्त पाठशाला है। आज कोई फर्स्ट होगा, कोई सेकेंड लेकिन बैंड में सीखा गया अनुशासन और टीमवर्क आपके पूरे जीवन की दिशा तय करेगा।
इस अवसर पर शिक्षा आशीष सूद एवं विधायक अशोक गोयल देवराहा उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



