मुख्यमंत्री ने की जनसुनवाई, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को राजनिवास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में जनसुनवाई की। इस दौरान दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखे। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र और समयबद्ध समाधान के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने दिल्लीवासियों के प्रति सुशासन, पारदर्शिता और समस्याओं के तुरंत समाधान के संकल्प को भी दोहराया।

जनसुनवाई के दौरान एक आत्मीय और भावनात्मक दृश्य भी देखने को मिला, जब छोटे बच्चों ने मुख्यमंत्री को पुष्प देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जनसुनवाई के दौरान कई नागरिकों ने पहले से दर्ज अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

नागरिकों ने बताया कि जनसुनवाई के माध्यम से उनकी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हुई और उन्हें समय पर समाधान मिला है। इसी वजह से दिल्ली सरकार के प्रति उनका विश्वास और मजबूत हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों से सीधा संवाद हमारी सरकार को अधिक संवेदनशील, उत्तरदायी और प्रभावी बनाता है। जनसुनवाई केवल शिकायतों का मंच नहीं बल्कि सहभागिता, विश्वास और समाधान का सशक्त माध्यम है। यहां जनता की अपेक्षाएं नीतियों और कार्यप्रणाली का आधार बनती हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार जनहित को केंद्र में रखकर कार्य कर रही है। हर समस्या को गंभीरता से लेना, हर सुझाव पर विचार करना और प्रत्येक नागरिक को समय पर समाधान देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी मामलों का नियमित फॉलो-अप सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी दिल्लीवासी को परेशानी का सामना न करना पड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव