मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग और पीतमपुरा में अटल कैंटीन का किया शुभारंभ
- Admin Admin
- Dec 27, 2025

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग और पीतमपुरा में आज अटल कैंटीन का शुभारंभ किया और वहीं भोजन भी किया। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल और निगम पार्षद अनिता जैन भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि अटल कैंटीन में मात्र 5 रुपये में गरम और पौष्टिक भोजन उपलब्ध है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के अंत्योदय के विचार से प्रेरित यह पहल दिल्ली के निर्माण और संचालन में जुटे हमारे मेहनतकश भाइयों और बहनों के लिए सम्मान और सहारा है। हमारी सरकार शालीमार बाग के सर्वांगीण विकास के लिए क्षेत्र में निरंतर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर रही है, ताकि हर परिवार को सुविधा, हर श्रमिक को सम्मान और हर नागरिक को भरोसा मिले।
मुख्यमंत्री ने 25 दिसंबर को अटलजी की जयंती पर अटल कैंटीन योजना की शुरूआत की। इस योजना के तहत राजधानी में 100 अटल कैंटीन शुरू करने की योजना है। पहले चरण में मुख्यमंत्री ने दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर 45 अटल कैंटीन का उद्घाटन किया था। अटल कैंटीन में पहले दिन यानी 25 दिसंबर को 17,587 और 26 दिसंबर को 15,805 लोगों ने पांच-पांच रुपये में भोजन किया।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



