मुख्यमंत्री सरमा ने धुबड़ी के खुडीगांव में 70 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का किया उद्घाटन
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
गुवाहाटी, 15 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने धुबड़ी जिले के बिलासीपारा अंतर्गत खुडीगांव में 70 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना का आज उद्घाटन किया। अतिक्रमण मुक्त 1,000 बीघा भूमि पर स्थापित इस परियोजना से राज्य की कुल सौर ऊर्जा क्षमता बढ़कर 680 मेगावाट हो गई है।
350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित यह परियोजना प्रतिवर्ष 141 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन करेगी और लगभग 1.15 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी लाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों से असम 2,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि एपीडीसीएल और एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के बीच 3.92 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीद समझौता हुआ है। परियोजना का संचालन एवं रखरखाव 25 वर्षों तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि शोणितपुर जिले के बोरसोला में 50 मेगावाट की एक और सौर परियोजना निर्माणाधीन है, जिसका उद्घाटन अप्रैल तक प्रस्तावित है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



