असम पुस्तक मेला 2025 का उद्घाटन, 818 युवा लेखकों को ‘युवा लेखक सम्मान’

गुवाहाटी, 24 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित वेटरिनरी कॉलेज मैदान में असम पुस्तक मेला 2025 का उद्घाटन किया और 818 युवा लेखकों को ‘युवा लेखक सम्मान’ प्रदान किया। प्रत्येक चयनित लेखक को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 को राज्य सरकार ने “ईयर ऑफ बुक्स” घोषित किया है और अब गुवाहाटी के साथ-साथ विभिन्न जिलों में भी पुस्तक मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे पाठक वर्ग और पुस्तक बिक्री दोनों बढ़ेंगी।

उन्होंने युवा लेखकों से मौलिक रचनात्मकता पर जोर देते हुए कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को चुनौती नहीं, अवसर के रूप में देखें, क्योंकि मानवीय भावनाओं और गहराई की जगह कोई मशीन नहीं ले सकती। साथ ही उन्होंने लेखकों से नैतिक जिम्मेदारी और सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखकर लेखन करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू, असम प्रकाशन बोर्ड के पदाधिकारी, लेखक अमीश त्रिपाठी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश