इटानगर, 02 जनवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आज इटानगर स्थित लोक भवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनाइक से मुलाकात की।
उन्होंने नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और राज्य तथा यहां की जनता की शांति, प्रगति और समग्र कल्याण के लिए मिलकर काम करने के अपने साझा संकल्प को दोहराया।
चर्चा के दौरान, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के साथ नव वर्ष में अरुणाचल प्रदेश के लिए अपने व्यापक दृष्टिकोण को साझा किया और संतुलित एवं समावेशी विकास दृष्टिकोण पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, जलविद्युत और पर्यटन को राज्य की प्रगति के चार प्रमुख स्तंभ बताया। भविष्य में निवेश के महत्व पर बल देते हुए, उन्होंने युवा विकास और क्षमता निर्माण पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के साथ भारत के उपराष्ट्रपति और रक्षा प्रमुख के साथ अपनी हालिया मुलाकातों और लोक भवन में हुई उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक में हुई चर्चाओं को भी साझा किया और राज्य की रणनीतिक एवं विकासात्मक प्राथमिकताओं के लिए उनकी प्रासंगिकता को रेखांकित किया।
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राज्य के विभिन्न जिलों में चल रही विकास परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने अपने हालिया जिला दौरों और डोंग सूर्योदय महोत्सव में भागीदारी से प्राप्त अनुभवों को साझा करते हुए अरुणाचल प्रदेश में जमीनी स्तर पर हुई प्रगति, जनसंपर्क और समावेशी विकास एवं सांस्कृतिक संवर्धन के प्रयासों पर प्रकाश डाला।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



