तपोवन बचाने हेतू सीएम ने दिए आदेश- पर्यावरणविद डॉ प्रशांत
- Admin Admin
- Dec 10, 2025

मुंबई 10 दिसंबर (हि.स.) ठाणे के प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ. प्रशांत रवींद्र सिनकर ने नासिक के तपोवन इलाके में कुंभ मेले के लिए पेड़ों की कटाई के प्रस्ताव के खिलाफ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक डिटेल्ड मेमोरेंडम ( ज्ञापन )दिया था। खबर है कि मुख्यमंत्री ऑफिस ने इस मेमोरेंडम पर तुरंत संज्ञान लिया है और तुरंत संबंधित प्रस्ताव फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को भेज दिया है और जरूरी कार्रवाई करने के साफ निर्देश दिए हैं।
तपोवन इलाके को नासिक का फेफड़ा माना जाता है। कुंभ मेले की तैयारी के लिए इस इलाके में सैकड़ों पेड़ों को काटने का प्रस्ताव आने के बाद नागरिकों में भारी आक्रोश फैल गया। डॉ. सिनकर ने दिए गए ज्ञापन में कहा कि “कुंभ मेला पवित्र है, लेकिन इसे प्रकृति की कीमत पर नहीं किया जाना चाहिए” और दूसरे उपायों की एक लिस्ट भी सौंपी।
मुख्यमंत्री ऑफिस का इस मेमोरेंडम पर संज्ञान लेना बहुत जरूरी माना जा रहा है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को भेजे गए निर्देशों के मुताबिक, अब तपोवन में पेड़ों से जुड़े पूरे प्रपोज़ल को एनवायरनमेंट के नज़रिए से फिर से देखने का प्रोसेस शुरू होगा।
इस डेवलपमेंट के बाद, नासिक के एनवायरनमेंटलिस्ट और नागरिकों में खुशी का माहौल बन गया है। तपोवन में पेड़ों की कटाई पर फैसला अब फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के दोबारा सोचने के प्रोसेस के बाद साफ़ हो जाएगा, और उम्मीद है कि यह फैसला एनवायरनमेंट और डेवलपमेंट के बीच बैलेंस को एक नई दिशा देगा।
ठाणे के पर्यावरणविद डॉ प्रशांत रवींद्र सिनकर का कहना है कि हर्ष का विषय है कि सरकार प्रकृति के उपहार को बचाने के लिए एक सकारात्मक कदम उठा रही है। सरकार-नागरिक-एक्सपर्ट्स की मिली-जुली कोशिशें ही तपोवन की नेचर को बचाने के लिए असली दिशा देंगी।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



