दिल्ली की मुख्यमंत्री ने एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा किया
- Admin Admin
- Jan 15, 2026


नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली कैंट में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर का गुरुवार को दौरा किया। कैडेट्स के अनुशासन और प्रजेंटेशन से प्रभावित होकर उन्होंने उनके व्यवहार की तारीफ़ की और कहा कि उनका एक साथ मार्च, बैंड परफॉर्मेंस और कल्चरल प्रेजेंटेशन देश की धड़कन को दिखाते हैं।
मुख्यमंत्री ने एनसीसी की उस भूमिका की तारीफ़ की जो उसने साहसी और ज़िम्मेदार युवाओं को बनाने में निभाई, साथ ही उनमें राष्ट्रवाद, एकता और संवैधानिक कमिटमेंट के जीवन भर के मूल्यों को बढ़ावा देने में निभाई। एनसीसी के होलिस्टिक ट्रेनिंग फ्रेमवर्क पर ज़ोर देते हुए उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप और स्पेशल नेशनल इंटीग्रेशन कैंप जैसे नेशनल इंटीग्रेशन इनिशिएटिव के महत्व के बारे में बात की।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस विज़न पर भरोसा जताया कि 'आज के कैडेट कल के लीडर हैं' जो भारत की एकता, अखंडता और गरिमा के लिए समर्पित रहते हुए अलग-अलग भूमिकाओं में देश की सेवा करेंगे। युवाओं से कर्तव्य की मज़बूत भावना के साथ आगे बढ़ने की अपील करते हुए उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि आज़ादी ज़िम्मेदारी के साथ आई है और एक विकसित भारत बनाना एक साझा मिशन है।
मुख्यमंत्री ने एनसीसी कैडेट्स द्वारा दिए गए 'गार्ड ऑफ़ ऑनर' को देखा, जिसके बाद केरल के थोडुपुझा के न्यूमैन कॉलेज के कैडेट्स ने एक शानदार बैंड डिस्प्ले किया। बाद में उन्होंने 'फ्लैग एरिया' का दौरा किया, जहां सामाजिक विषयों और देश की तरक्की को दिखाया गया। इसके बाद उन्होंने 'हॉल ऑफ़ फ़ेम' का दौरा किया और उन्हें एनसीसी के इतिहास और उपलब्धियों के बारे में बताया गया, जिसके बाद कैडेट्स ने कल्चरल शो किया।
बाद में मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि परेड में गार्ड ऑफ ऑनर, बैंड डिस्प्ले और हॉल ऑफ फेम के अवलोकन के साथ युवा आपदा मित्र योजना तथा ड्रोन प्रशिक्षण जैसे नवाचारों की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि ये पहलें बदलते समय में युवाओं को जिम्मेदार, सक्षम और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की परंपरा में बचपन से ही देश सर्वोपरि के संस्कार दिए जाते रहे हैं। एनसीसी आज इसी विरासत को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



