मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
जयपुर, 28 नवम्बर(हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर सामाजिक जागरण के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शर्मा ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपना पूरा जीवन गरीब, पिछड़ों एवं महिलाओं के उत्थान तथा सामाजिक जड़ताओं को दूर करने के लिए समर्पित किया। उनका मानना था कि शिक्षा समाज को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। नारी शक्ति के प्रोत्साहन के लिए उनके प्रगतिशील विचार और सामाजिक परिवर्तन में उनका योगदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे महात्मा ज्योतिबा फुले की शिक्षाओं को आत्मसात कर समाज के हर वर्ग के उन्नयन में अपना योगदान दें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



