असम में 6,347 तृतीय श्रेणी अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री करेंगे नियुक्ति पत्र वितरित

गुवाहाटी, 10 जनवरी (हि.स.)। एक लाख सरकारी नियुक्तियों का आंकड़ा पार करने के बाद असम सरकार अब रिकॉर्ड स्तर पर नियुक्तियों की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में आज गुवाहाटी के सरुसजाई स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुवा खेल परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान असम प्रत्यक्ष भर्ती परीक्षा में सफल 6,347 तृतीय श्रेणी के अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा नियुक्ति पत्र औपचारिक रूप से वितरित करेंगे।

तृतीय श्रेणी के अलावा, आगामी 12 जनवरी को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभागार में एक अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें एडीआर के माध्यम से उत्तीर्ण चाय जनजाति समुदाय के 292 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इस नियुक्ति प्रक्रिया के पूर्ण होते ही राज्य में नव नियुक्त सरकारी कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 1,56,677 हो जाएगी, जो राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

इससे पहले शुक्रवार को गुवाहाटी के खानापारा स्थित नव-निर्मित ज्योति-बिष्णु अंतरराष्ट्रीय कला मंदिर में 4,374 चतुर्थ श्रेणी के अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने नवनियुक्त कर्मचारियों को बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश