मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तर बंगाल दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
सिलीगुड़ी, 15 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 16 जनवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे को लेकर सिलीगुड़ी में प्रशासन और पार्टी संगठन पूरी तरह तैयार है। शहर भर में स्वागत की तैयारियां चल रही हैं, वहीं सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए पहली बार पूरे दौरे के दौरान ड्रोन से भी निगरानी होगी। माटीगाड़ा और उत्तर कन्या में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, उत्तर कन्या के आसपास रास्ते बंद रहेंगे। माटीगाड़ा में महाकाल मंदिर शिलान्यास स्थल को सुरक्षा घेरे में लिया गया है। ट्रैफिक विभाग को जाम-मुक्त आवागमन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, मालवाहक वाहनों पर रोक बढ़ाई गई है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी पहुंचेगी, महाकाल मंदिर शिलान्यास के बाद उत्तरकन्या में रात्रि विश्राम करेंगी। वहीं, शनिवार को जलपाईगुड़ी में हाईकोर्ट सर्किट बेंच के नए भवन का उद्घाटन में शामिल होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



