मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान के तहत पूंजी चेक वितरण का शुभारंभ

गुवाहाटी, 31 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को बोको स्थित गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से बोको–छयगांव विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक बीज पूंजी चेक वितरण का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि बोको में आयोजित यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान की 50वीं सभा थी, जिसे लेकर वे विशेष रूप से प्रसन्न हैं।

इस अभियान के तहत बोको–छयगांव विधानसभा क्षेत्र की कुल 33,861 माताओं, बहनों और बेटियों को 10-10 हजार रुपये की बीज पूंजी के चेक प्रदान किए गए, ताकि वे अपने स्वरोजगार और उद्यमिता के सपनों को साकार कर सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज की प्रत्येक महिला को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे न केवल अपने परिवार बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा बन सकें। उन्होंने महिला उद्यमिता को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश