
सारण, 13 जनवरी (हि.स.)। छपरा बाजार समिति स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में वर्तमान अधिप्राप्ति वर्ष के लिए सीएमआर प्राप्ति का जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने विधिवत शुभारंभ किया। इस कदम से जिले में धान से चावल तैयार कर सरकारी गोदामों में जमा करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान अधिप्राप्ति वर्ष के सफल संचालन के लिए जिले में एसएफसी के कुल 9 गोदामों को सीएमआर प्राप्ति केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। इन केंद्रों पर मिलों से प्राप्त होने वाले चावल का भंडारण सुरक्षित तरीके से किया जाएगा। प्रशासन द्वारा इस कार्य के लिए समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। वर्तमान अधिप्राप्ति वर्ष के तहत अंतिम तिथि 30 जून 2026 तक सीएमआर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि निर्धारित मानकों के अनुरूप चावल की गुणवत्ता का गहन परीक्षण करने के बाद ही उसे गोदाम में भंडारित किया जाए। गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त लक्ष्मण तिवारी, जिला प्रबंधक सहित विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



