सीआइएसएफ ने मोहनपुर एरिया से 50 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त

आसनसोल (पश्चिम बर्दवान), 23 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ईसीएल शीतलपुर के यूनिट कमांडर राहुल यादव के निर्देशन में सोमवार रात, सीआईएसएफ मोहनपुर टीम द्वारा ईसीएल सुरक्षा के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान आसनसोल–रुनाकुडाघाट रोड, गणेश कृष्ण कांटा के पास एक ट्रक संख्या (WB -25K/6232) को रोका गया। जिसकी जांच के दौरान ट्रक में लगभग 50 मीट्रिक टन अवैध स्टीम कोयला जब्त किया गया। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उक्त ट्रक एवं कोयले को बराबनी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने अवैध कोयला तस्करी पर नकेल कसने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नवंबर महीने में दो बड़े छापेमारी अभियानों में सीआईएसएफ ने लगभग 650 मीट्रिक टन पकड़ा था। दिसंबर महीने में सीआईएसएफ की ओर से लगातार अवैध कोयला तस्करी को रोकने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार रात मोहनपुर की टीम ने गणेश कांटा के पास एक ट्रक से 50 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा