कोरबा: यातायात दबाव कम करने हेतु प्रस्तावित सड़कों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कोरबा, 16 जनवरी (हि. स.)। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज दर्री से बरमपुर तक प्रस्तावित सड़क मार्ग का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कहा कि मार्ग के निर्माण से शहर में यातायात का दबाव कम होगा।

कलेक्टर श्री दुदावत ने डीएमएफ अंतर्गत बनने वाले दर्री डेम मार्ग-ध्यानचंद चौक से बालको के बजरंग चौक तक का भी निरीक्षण किया और आवश्यक मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने बेलगिरी-ढेंगुरनाला पुल के मरम्मत कार्य के लिए शीघ्र निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर समयबद्ध रूप से कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।भुलसीडीह स्थित स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण में उच्च गुणवत्ता मानकों का पालन किया जाए तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए।

कलेक्टर श्री दुदावत ने बरबसपुर में प्रस्तावित नवीन ट्रांसपोर्ट नगर स्थल का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त आशुतोष पांडे, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा तथा एसडीएम कोरबा सरोज महिलांगे,पीडब्ल्यूडी और निगम के इंजीनियर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी