भड़काऊ पोस्ट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में सोशल मीडिया अकाउंट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बरेली, 16 जनवरी (हि.स.)। सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ पोस्ट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और फेक न्यूज फैलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हैदरी दल से जुड़े सबसे बड़े सोशल मीडिया अकाउंट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मौ. मजहर अंसारी पुत्र मौ. अख्तर हुसैन निवासी ग्राम चम्पादाह, थाना जमुआ, जिला गिरिडीह (झारखंड) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपित लम्बे समय से हैदरी दल बरेली और उससे जुड़े विभिन्न नामों से सोशल मीडिया अकाउंट संचालित कर रहा था। इन अकाउंट्स के जरिए वह आपत्तिजनक पोस्ट, फेक न्यूज और भड़काऊ वीडियो डालकर दो समुदायों के बीच धार्मिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहा था। पहले भी इस तरह के मामलों में कोतवाली थाने में मुकदमे दर्ज कराए गए थे और कई अकाउंट बंद कराए गए, लेकिन आरोपित ने नए नामों से अकाउंट बनाकर फिर गतिविधियां शुरू कर दीं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर साइबर और सर्विलांस टीम की मदद से जांच की गई। जांच में पता चला कि ये अकाउंट झारखंड के गिरिडीह जिले से संचालित हो रहे थे। इसके बाद आरोपित को ट्रेस कर बरेली बुलाया गया और गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश में रेस्टोरेंट में काम कर चुका है और हाल में दिल्ली में मोमोज बनाने का काम कर रहा था। फॉलोवर बढ़ाने के लिए वह अन्य जगहों की घटनाओं की वीडियो एडिट कर उन्हें स्थानीय घटना बताकर पोस्ट करता था।

कोतवाली प्रभारी सुरेश चन्द्र गौतम ने बताया कि आरोपित सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर समाज में भ्रम और तनाव फैलाने का प्रयास कर रहा था। ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिससे सभी आपत्तिजनक अकाउंट संचालित हो रहे थे। मामले में आईटी एक्ट समेत बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार