भागलपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज के शाहाबाद मुंशी पट्टी गांव में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 30 वीं बार आर्दश क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार थे। आर्दश क्विज प्रतियोगिता में वर्ग पांचवें क्लास से सिनियर क्लास के बिहार एवं झारखंड के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजन प्रभारी अमित कुमार, श्रवण कुमार, कृष्णा कुमार शर्मा, सिकन्दर पासवान, पूर्व नगर परिषद सुल्तानगंज के सभापति प्रत्याशी जावाहरलाल मंडल, भाजपा नेता रवि कुमार सुमन, मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल, दिवाकर मंडल आदि मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



