अमृत परियोजना के तहत घर-घर जल पहुंचाने को लेकर कुल्टी में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ : चैताली तिवारी
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
आसनसोल, 04 जनवरी (हि. स.)। कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के नियामतपुर केंद्रीय भाजपा कार्यालय में रविवार को आसनसोल नगर निगम में भाजपा पार्षद और नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन किया।
उन्होंने आसनसोल नगर निगम में जल परियोजना सहित विभिन्न मुद्दों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। चैताली तिवारी ने कहा कि इससे पहले आसनसोल नगर निगम में जो बोर्ड था उसने कुल्टी में अमृत परियोजना के तहत हर घर में पानी पहुंचाने का कार्य शुरू करवाया था। तत्कालीन मेयर जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में यह काम बड़े जोर-जोर से शुरू भी हुआ था। उसके बाद उनके त्यागपत्र देने के उपरांत यह काम रुक गया है और अब हालात यह हो गई है कि पाइपलाइन बिछाने के लिए जो पाइप ले गए हैं। उनकी भी चोरी हो रही है।
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद अन्य भाजपा नेताओं ने कहा कि जब जितेंद्र तिवारी मेयर थे। तब उन्होंने यह नियम बनाया था कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में जिन लोगों के कच्चे मकान हैं। उनको सिर्फ 50 में और जिनके पक्के मकान है। उनको 3000 में हाउस कनेक्शन दिया जाएगा। लेकिन अब हालत यह हो गई है कि आसनसोल नगर निगम 11000 रुपए मांगा जा रहा है। जबकि अमृत परियोजना के तहत कोई नगर पालिका यह राशि नहीं मांग सकती इतना ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुल्टी इलाके में स्थानीय तृणमूल नेताओं के प्रभाव से अगर कोई सिर्फ 5000 देता है तो उसके घर में भी अवैध तरीके से हाउस कनेक्शन जोड़ दिया जा रहा है।
तृणमूल नेताओं का साफ कहना था कि बंगाल में जब भाजपा की सरकार बनेगी तब इन अवैध कनेक्शन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



