कोरबा/जांजगीर चांपा, 14 जनवरी (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सहकारी बैंक से जुड़े धोखाधड़ी प्रकरण में आज जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को जमानत मिल गई। जमानत के बाद वे जेल से रिहा हुए, जहां उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया।
जेल से बाहर आते समय विधायक बालेश्वर साहू के हाथ में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर और भारतीय संविधान की प्रति थी। उन्होंने ‘सत्यमेव जयते’ का उद्घोष करते हुए समर्थकों का अभिवादन किया।
जेल के बाहर मीडिया से चर्चा में विधायक ने कहा कि उन्हें फर्जी मामले में फंसाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान राजकुमार शर्मा ने राज्य सरकार पर दबाव बनाकर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब वे पूरी निष्ठा से जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के कार्यों में जुटेंगे।
रिहाई के मौके पर पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



