कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने वाराणसी में पुलिस की बर्बरता के विरोध में डीएम को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता

जौनपुर ,16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में वाराणसी और जौनपुर जिलों में अपने कार्यकर्ताओं पर पुलिस दमन और हाउस अरेस्ट के विरोध में जिला प्रशासन को एक पत्र सौंपा है।

जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि 11 जनवरी को जब कांग्रेस कार्यकर्ता 'एसआईआर वोट चोरी' और मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ अमर्यादित व्यवहार किया। कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर लॉकअप में बंद कर दिया गया।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के घरों पर जाकर महिलाओं और बच्चों को भी डराया-धमकाया, जो लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की भावना के विपरीत है। इसी क्रम में जौनपुर जिले में कांग्रेस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन से रोकने के लिए उनके आवासों पर पुलिस बल तैनात कर उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। कांग्रेस ने इसे विपक्ष की आवाज दबाने का खुला प्रयास और लोकतांत्रिक अधिकारों का घोर उल्लंघन बताया है।

कांग्रेस ने वाराणसी और जौनपुर की घटनाओं की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराने व हाउस अरेस्ट और दमनात्मक कार्रवाई के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा प्रदेश में लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण आंदोलनों पर हो रहे दमन को तत्काल प्रभाव से रोकने की भी मांग की है।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव