एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ का हुआ निधन
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
उन्नाव, 16 दिसंबर (हि.स.)।
सुबह भोर प्रहर उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में फॉर्च्यूनर सवार चार लोगों की मौत हो गई थीं। घटना में चार लोगों का निधन हो गया,जिनकी पहचान सुभासपा के व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल 55 पुत्र संतोष अग्रवाल के रूप में हुई । इसके अलावा अभिनव अग्रवाल 20 पुत्र सतीश अग्रवाल निवासी गोविंदपुरी मोदीनगर गाजियाबाद अवनीश कुशल 29 पुत्र रामकुमार निवासी संजीव नगर चकेरी कानपुर आकाश गुप्ता 32 पुत्र विनोद अग्रवाल निवासी मोदीनगर गाजियाबाद के रूप में हुई । बताते चलें कि अशोक अग्रवाल का गाजियाबाद में एक न्यूज़ चैनल भी है ,जिसके वह सीईओ हैं । वह काला नमक के बड़े व्यापारी भी थे। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से पारिवारिक रिश्ते भी थे । पंचायती राज मंत्री ओपी राजभर व उनके पुत्र अरविंद राजभर घटना की सूचना पाकर जिला अस्पताल उन्नाव पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री ओपी राजभर ने कहा किअशोक अग्रवाल किसी राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं जा रहे थे, वह अपने निजी काम से यात्रा पर थे। दुर्भाग्यवश सड़क दुर्घटना में उनकी और तीन अन्य लोगों की मृत्यु हो गई। आज पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इसके बाद पार्थिव शरीर मोदीनगर ले जाया जाएगा। भारतीय समाज पार्टी और पूरी सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
मृतकों में अशोक अग्रवाल के एक बेटा रजत अग्रवाल पर दो बेटियां भी हैं बेटा ही सारा व्यापार देखा है वही दूसरे मृतक अभिनव अग्रवाल अविवाहित हैं उनका एक बड़ा भाई भी है। तीसरी मृतक अवनीश कुशल जो की कानपुर निवासी थे यह महासचिव दिल्ली प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी भी थे इनकी अभी शादी नहीं हुई थी यह परिवार के अकेले थे। चौथे मृतक आकाश गुप्ता की एक डेढ़ साल की बेटी है। घटना के चलते सभी मृतकों के परिजनों में शोक व्याप्त है। सभी मृतक लखनऊ आ रहे थे। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे भीषण सड़क हादसे में फॉर्च्यूनर सवार चार लोगों की मौत हो गई। घटना एक्सप्रेस वे की किलोमीटर संख्या 241 के पास की बताई जा रही है । जिसमें अचानक फॉर्च्यूनर कार का टायर फट जाने से तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया , छत उखड़ गई । कार का बोनट पर पिचक कर चालक सीट तक पहुंच गया। घटना में मृतकों में से एक चेहरे के दो टुकड़े हो गए। ड्राइवर सीट के बगल में बैठे युवक की गर्दन टूट गई है। टक्कर के बाद धमाके जैसी आवाज हुई अचानक आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । घटना में मृतक गाजियाबाद के रहने वाले थे। घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित



