मंडी, 15 जनवरी (हि.स.)। मंडी शहर के नजदीक सैन-गंधर्व जंगल में मंडी बीर सड़क के किनारे एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। शिशु के शव को कौवे नोच रहे थे जिसे पैदल आ रहे राहगीर ने देख लिया। उस व्यक्ति ने सदर थाना को इस मामले के बारे में सूचित किया तथा सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी दलबल सहित मौका पर पहुंचा और शिशु के शव को अपने कब्जे में लिया । शिशु के शव को क्षेत्रीय अस्पलाल मंडी लाया गया जहां से पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है ।
शिशु का शव जंगल के किनारे कैसे पहुंचा तथा किसने यहां फेंका । इसकी पुलिस जनता से जांच कर रही है । यही नहीं आस पास लगे हुए कई सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जाएगा ताकि इस जघन्य अपराध को किसने अंजाम दिया उसके बारे में जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में डिलीवरी होने के बाद कहीं इस वारदात को अंजाम दिया है। अस्पताल रिकॉर्ड भी कंगला जाएगा तथा
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



