रंगेहाथ रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार

प्रयागराज, 09 जनवरी (हि.स.)। प्रतापगढ़ नगर पालिका में कार्यरत लिपिक को एंटी करप्शन यूनिट प्रयागराज ने शुक्रवार को रंगे हाथ साढ़े 87 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया। टीम ने इस संबंध में प्रतापगढ़ नगर कोतवाली में सुसंगत धाराओं में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। यह जानकारी शुक्रवार काे एंटी करप्शन टीम प्रभारी निरीक्षक अंजली यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ में सम्प्रति लिपिक प्रशान्त सिंह को घूस लेते हुए गिरफतार किया गया है। इसके कब्जे से 87500 रुपये बरामद किया गया है।

आरोप है कि फर्म को आवंटित कार्य की कागजी कार्रवाई पूरी करने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी। आरोपी ने पूछताछ में नगर पंचायत ढ़कवा के अधिशासी अधिकारी द्वारा घूस मांगने की जानकारी दी। एंटी करप्शन टीम ने ईओ अभिनव यादव और लिपिक प्रशांत सिंह के खिलाफ थाना कोतवाली में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। लिपिक प्रशांत सिंह को पुलिस को सौंपकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में भदोही के ऊंज के मूलनिवासी ठेकेदार प्रवीण रामपाल वर्तमान में झूंसी प्रयागराज में रहते है। प्रवीण रामपाल ने छह जनवरी को एंटी करप्शन यूनिट प्रयागराज में नपं ढ़कवा के ईओ और लिपिक पर रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत की थी। शिकायत पत्र में बताया कि ईओ अभिनव यादव और लिपिक प्रशांत सिंह ने उनके फर्म को आवंटित कार्यों की साइट विजिट और टैक्स सुप्रीटेंडेंट की अनुमति करवाने के एवज में 87,500 रुपये की रिश्वत मांगी है। लिपिक प्रशांत सिंह की तैनात नगर पालिका प्रतापगढ़ में हैं, लेकिन नपं ढ़कवा का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है।

एंटी करप्शन यूनिट की निरीक्षक अंजली यादव के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को योजनाबद्ध तरीके से नगर पालिका प्रतापगढ़ में दबिश दी। जहां दोपहर लगभग सवा दो बजे टाइपिस्ट कक्ष में शिकायतकर्ता प्रवीण राजपाल से रिश्वत लेते हुए लिपिक प्रशांत सिंह को पकड़ा। लिपिक प्रशांत सिंह को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। रिश्वत मांगने के आरोप में नपं ढ़कवा के ईओ अभिनव यादव के खिलाफ भी नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल