राजमिस्त्री पर हमला करने के आरोप में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद 27 दिसंबर (हि.स.)। थाना कटघर क्षेत्र के कल्याणपुर की मिलक निवासी राजमिस्त्री राज पाल सिंह ने शनिवार काे 13 लोगों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

राजपाल सिंह ने पुलिस काे बताया कि बीती 26 दिसंबर की रात करीब आठ बजे वह अस्पताल जा रहा था।

रास्ते में मोनू, ध्रुव, केशव, अर्जुन, कपिल, रामसिंह, शिव चरन, टोनी, जयनंदन, राधे, रमा, सचिन और सुमित ने घेर लिया। आरोपितों ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रण विजय सिंह ने शनिवार को बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दी जा रही हैं, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल