संदिग्ध हालात में 12वीं के छात्र की मौत, चार लोगों पर हत्या का आरोप
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
उरई, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित चौरसी गांव में मंगलवार को 12वीं के छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौरसी गांव की है। बारहवीं की पढ़ाई कर रहे देवेंद्र का शव मंगलवार को फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक के पिता करन सिंह ने बेटे की हत्या का आरोप चार लोगों पर लगाया है। परिवार का दावा है कि इन लोगों ने देवेंद्र को शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या की और फिर उसके शव को लटकाकर आत्महत्या की साजिश रची है। परिजनों और स्थानीय लोगों के मुताबिक, हत्या के पीछे का मुख्य कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है।
मृतक के भाई रघुराज प्रताप सिंह ने बताया यह साफ तौर पर हत्या है। आरोपितों ने पहले उसे नशा करवाया फिर उसकी जान ले ली। परिजनों ने शीघ्र अति शीघ्र हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा



