मुरादाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद मुरादाबाद के सोनकपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर आपत्तिजनक पोस्ट की। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित तालिब अली को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक देहात कुमार आकाश सिंह ने साेमवार काे बताया कि मैनाठेर थाना क्षेत्र के नसीरपुर निवासी राहुल चौधरी ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तालिब अली के नाम से बनी आईडी से हिन्दू देवी के संबंध में आपत्तिजनक सामग्री वायरल की गई है। इससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
पुलिस ने विवेचना के दौरान यह आरोप सही पाया कि अलीनगर निवासी आरोपित तालिब अली ने देवी-देवताओं के खिलाफ एक्स पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। रविवार रात्रि में पुलिस ने आरोपित तालिब अली को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



