मंदिर में मूर्तियां खंडित करने वाला आरोपित गिरफ्तार

जौनपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में मूर्तियों काे खंडित कर दिया गया। वहीं, मंदिर परिसर के बाहर बनी गुमटी का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ली गई थी। इस मामले में एक आराेपित काे गिरफ्तार कर लिया गया।

क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह ने रविवार काे बताया कि बीती शनिवार देर रात एक व्यक्ति ने मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसते हुए भगवान भोलेनाथ और भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को खंडित कर दिया था। मंदिर परिसर के बाहर बनी गुमटी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी भी चोरी कर ली गई थी। घटना की जानकारी पर रविवार सुबह होते ही स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की पहचान जाैनपुर के ताखा ताखा पश्चिम (शिवपुर) निवासी भगेलू चौहान के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है। ----------------

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव