(अपडेट) घर के गेट पर खंभे से लटका मिला डॉक्टर का शव, हत्या की आशंका
- Admin Admin
- Jan 16, 2026


जौनपुर,16 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले खेतासराय थाना क्षेत्र के बरजी गांव में शुक्रवार को एक डॉक्टर का शव उसके ही घर के अर्धनिर्मित गेट के खंभे से गमछे के सहारे बंधा मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई।
अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुश श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक की पहचान गांव निवासी सुनील राजभर (25) के रूप में हुई है, जो गांव में चिकित्सक के रूप में कार्य करता था। सुबह उसके घर के गेट के खंभे से शव लटका देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। परिजन शव को कब्जे में लेने नहीं दे रहे थे और हत्या की आशंका जता रहे थे। काफी मशक्कत के बाद दो थानों की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों का आरोप है कि सुनील को देर रात करीब 12 बजे किसी का फोन आया था, जिसके बाद वह घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। उनका कहना है कि बेटे की हत्या कर शव को गेट पर लटका दिया है, ताकि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो।
अपर पुलिस अधीक्षक शहर ने बताया कि लड़के की गांव के एक महिला से बातचीत होती थी। परिजनों की तहरीर पर उस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। सीडीआर में ये पता चला है कि आखिरी बार युवक ने उसी महिला से फोन पर बात की थी।महिला शादीशुदा और उसका पति बाहर रहता है। गांव के कुछ लोगों को महिला के साथ उसका बातचीत करना पसंद नहीं था। इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ये स्पष्ट हो पाएगा ये आत्म हत्या है या हत्या अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव



