हाथरस, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के कोतवाली क्षेत्र में रविवार को नकाबपोश शातिर चोरों ने रिक्शे से तेल का एक कार्टून चुरा कर भाग निकले। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
कोतवाल योगेश कुमार ने बताया कि ये घटना कोतवाली क्षेत्र की राम मंदिर गली की हैं। यहां पर तेल और नमकीन के व्यापारी पंकज गर्ग का गोदाम हैं। रविवार दोपहर को रिक्शे से तेल के कार्टून उतारे जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश एक तेल का कार्टून लेकर फरार हो गए। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
घटना की सूचना मिलते ही व्यापारी पंकज गर्ग ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने बताया कि कार्टून में 12 लीटर तेल था।
कोतवाल योगेश कुमार ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दिया। ----------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना



