फर्रुखाबाद : खाटूश्याम मन्दिर के पास पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
फर्रुखाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास अज्ञात युवक का शव मिला। मृतक की पहचान न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि राहगीर रफीक ने यूपी डॉयल 112 को सूचना दी कि इटावा बरेली हाईवे स्थित खाटू श्याम मंदिर के पीछे खटा डक्का मार्ग पर अज्ञात शव पड़ा है। सूचना पाकर घटना स्थल पर एएसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी फॉरेंसिक टीम को लेकर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष हैं। उसका रंग गेहुआ, हरी हाफ जैकेट, नीला तथा लाल रंग का ट्रैक सूट का अपर, लाल काली प्रिंट शर्ट, गर्म काली सफेद लाइन में टीशर्ट, ब्राउन इनर, काली एडिडॉस की लोअर पहने हुए हैं। सीधे हाथ में काला मोटा धागा, अंगूठी व उल्टे हाथ में छल्ला पहने था। दोनों हाथों में सूजन थी। सिर पर चोट के कारण घटना स्थल पर खून फैला हुआ था। मृतक के पास शराब का पाउच पड़ा था। क्यूआर स्कैन करने पर पता चला कि शराब का पाउच निसाई शराब ठेके का है। युवक की जेब से पांच दस रुपये के सिक्के और एक 20 रुपये का नोट मिला। पॉलीथिन में मूंगफली थी, जिन्हें साक्ष्य के रूप में फॉरेंसिक टीम अपने साथ ले गई। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने शीघ्र मृतक की पहचान कर घटना के खुलासे का निर्देश पुलिस को दिए हैं।------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



