मीरजापुर, 19 जनवरी (हि.स.)। विन्ध्याचल थाना की साइबर सेल टीम ने सोमवार को ठगी के शिकार पीड़ित युवक के खाते में नौ हजार चार सौ निन्यानवे रुपये वापस कराए हैं।
विन्ध्याचल थाना में तैनात उपनिरीक्षक अविनाश प्रकाश राय ने बताया कि कलना गहरवार निवासी वकील कुमार ने 14 जनवरी को साइबर सेल में ठगी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर एक एसएमएस आया और उसे ओपेन करते ही उनके खाते से 9,499 रुपये निकल गये।
क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना विन्ध्याचल साइबर पुलिस टीम ने संबंधित बैंक और मर्चेंट से समन्वय स्थापित कर पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कराई। रुपये वापस मिलने पर पीड़ित वकील कुमार ने सोमवार को थाना पहुंचकर पुलिस के उच्चाधिकारियों एवं साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



