बरेली बवाल के गवाह को मारने वाला सुपारी किलर गिरफ्तार

बरेली, 4 जनवरी (हि.स.) । बरेली बवाल मामले में पुलिस के अहम गवाह की हत्या की साजिश का सनसनीखेज खुलासा रविवार को हुआ है। बारादरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुराना शहर चक महमूद निवासी मो. फिरदौस खां उर्फ अजुम ने 26 सितंबर 2025 को हुए बरेली बवाल में दंगाइयों की पहचान करने में प्रशासन की मदद की थी। इसी रंजिश में कुछ लोगों ने उन्हें धमकाया और 10 लाख रुपये की मांग की। बाद में उनकी हत्या की सुपारी पीलीभीत के बदमाश फुरकान को 5 लाख रुपये में दी ।

अनजान नंबरों से धमकी भरी कॉल आने के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। बारादरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात नकटिया इलाके से फुरकान को गिरफ्तार किया। वह कैंट क्षेत्र में किराए के कमरे में रहकर चाय का खोखा चला रहा था और वहीं से गवाह की रेकी कर रहा था। पूछताछ में आरोपित ने जेल में बंद कुछ लोगों के इशारे पर काम करने की बात कबूली है। पुलिस के मुताबिक फुरकान पर लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट समेत दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार