मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, तमंचा बरामद

बरेली, 2 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में थाना इज्जतनगर पुलिस की शुक्रवार सुबह बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक शातिर अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। मुठभेड़ में एक मुख्य आरक्षी घायल हुआ है।पुलिस ने दाेनाें काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से तमंचा मय कारतूस, नकदी और स्कूटी बरामद हुई हैं।

थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि, शुक्रवार सुबह 7:40 बजे थाना इज्जतनगर पुलिस ग्राम मुडिया अहमदनगर से सैदपुर चुन्नीलाल मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सैदपुर बाग पुलिस बूथ के पास स्कूटी सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर स्कूटी फिसलने से दोनों गिर पड़े। खुद को घिरता देख एक अभियुक्त ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें मुख्य आरक्षी धनीश सक्सेना घायल हो गए।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त फरीदपुर निवासी फैजान गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी आसिफ मौके से फरार हो गया। फैजान के पास से 315 बोर का तमंचा, दो खोखा, दो जिंदा कारतूस, 270 रुपये नकद और स्कूटी बरामद हुई।

थाना प्रभारी ने बताया कि घायल अभियुक्त व पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार