गैंगस्टर मामले फरार जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

प्रयागराज, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के कौंधियारा थाना पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर मामले में फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार जिला बदर अपराधी राकेश चौधरी कौंधियारा थाना क्षेत्र के भमोखर गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ अपर पुलिस आयुक्त न्यायालय ने गैंगस्टर मामले में आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए छह माह के लिए जिला बदर किया था। कौंधियारा पुलिस टीम ने मंगलवार को एक सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कौंधियारा थाना में न्यायालय के आदेश के उल्लंघन मामले और गिरोह बंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके पुलिस टीम ने अपराधी को जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल