फिरोजाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फिराेजाबाद में नारखी थाना क्षेत्र अन्तर्गत खेतों के बीच स्थित पूर्व प्रधान की एक ट्यूबवेल की कोठरी से रविवार को तीन दिन से लापता एक युवक का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ है। युवक का सिर धड़ से अलग था। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत गांव जाखई के खेतों के बीच स्थित एक ट्यूबवेल की कोठरी से रविवार को ग्रामीणों को जब दुर्गंध लगी तो इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जब कोठरी खोली गई तो उसमें एक युवक की सिर कटी, नग्न अवस्था में लाश मिली। मृतक की पहचान सौरभ (26) पुत्र भोजराज के रूप में हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि साैरभ मूलरूप से गादुरी, निधौली कलां, एटा का रहने वाला है। लेकिन पिछले तीन चार वर्ष से वह अपने भाई व परिवार के साथ जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत लक्ष्मी नगर में रह रहा था। गांव जाखई में सौरभ की ससुराल थी। जानकारी होते ही परिजन भी आ गए। परिजनाें ने पुलिस काे बताया कि सौरभ 09 जनवरी से हैं, जिसकी गुमशुदगी की रिपाेर्ट थाना में दर्ज हैं। परिजन और पुलिस सौरभ की तलाश कर रही थी, लेकिन आज उसका शव काेठरी में मिला। पुलिस के आला अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है सौरभ का संदिग्धावस्था में शव मिला है। परिजनों ने साैरभ के एक दोस्त व उसके साले पर हत्या की आशंका जाहिर की है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़



