शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण,पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
फतेहपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक वर्ष से युवक शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती के पिता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित के परिजनों ने गाली-गलौज कर जान से मारने व आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दी गई। शनिवार को पीड़ित युवती ने आरोपित सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
जहानाबाद थाना व कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवती ने बताया कि मेरे माेहल्ले के साहिल ने पिछले वर्ष से मुझे शादी का झांसा देकर मेरा शारीरिक शोषण करता चला आ रहा है। जब भी मैने उससे विवाह करने की बात कही तो वह टालमटोल करता रहा। 17 दिसम्बर को मेरे पिता साहिल के घर मेरे विवाह की बात करने गये तो उसी दौरान साहिल और उसके पिता जसीम उर्फ जग्गा, मां सन्नो, भाई शहाबान, चाचा यासीन उग्र हो गये और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गालिया दी। जान से मारने की धमकी देते हुए भगाया और यह भी कहा कि दोबारा यहां मत आना।साहिल ने धमकाया कि उनकी बेटी की आपत्ति जनक फोटो उसके पास हैं जिसे सोशल मीडिया में वायरल कर देगा।
थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत अग्रिम उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार



