बलिया : शिवलिंग क्षतिग्रस्त कर चांदी चुराने वाले पांच चोर गिरफ्तार

बलिया, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सुखपुरा थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन बुढ़वा शिव मन्दिर के एक पखवाड़ा पहले शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर उस पर चढ़ाए गए चांदी का पत्तर व मां दुर्गा की मूर्ति का गहना चोरी हाे गया था। पुलिस ने शुक्रवार काे चाेरी की घटना का खुलासा करते हुए पांच चाेराें काे गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) कृपाशंकर ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार चाेराें में गुड्डु उर्फ करिया नट, मोहम्मद अंसार, पतरु नट, कयामुद्दीन उर्फ कयामू और अरविन्द राम काे हरपुर स्थित करमपुर जाने वाली पुलिया पर से गिरफ्तार किया है। इनके पास से सुखपुखा प्राचीन शिवमंदिर में चोरी के सामान समेत गड़वार, मनियर व नगरा थाने के अंतर्गत की गईं चोरियों के सामान भी बरामद हुआ हैं।

एएसपी ने बताया कि उन्होंने बताया कि गुड्डू नट पर गंभीर मामलों के 35 मुकदमें दर्ज है, जबकि पतरु नट शातिर चाेर है। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी